पीलीभीत : चीनी मिलों को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए

पीलीभीत:बरखेड़ा बजाज शुगर मिल में एआरटीओ अमिताभ राय द्वारा ट्रैक्टर ट्रालिओं पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए ध्यातव्य है कि सभी चीनी मिलों को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए थे कि कोई भी ट्रैक्टर ट्रॉली बिना रिफ्लेक्टिव टेप के गन्ना मिल से बाहर नहीं निकले इसी क्रम में आज एक विशेष कैंप बरखेड़ा चीनी मिल पर लगाया गया तथा वहां उपस्थित 60 ट्रालियों पर टेप लगवाए गए। एआरटीओ ने सभी रिफ्लेक्टिव टेप लगे हुए ट्रैक्टर ट्रालीओ के रजिस्टर मेंटेन करने के लिए निर्देशित किया गया, वहां पर उपस्थित सभी कृषकगणों चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप की महत्ता के बारे में बताया गया उनको समझाया गया कि रात में टेप लगे होने से पीछे आ रहे वाहन को आसानी से ट्रैक्टर ट्रॉली का पता चल जाता है एवं दुर्घटना से बचाव होता है।
इस दौरान पीटीओ श्री राकेश मोहन जीएम बरखेड़ा शुगर मिल एजीएम तथा समस्त यार्ड का स्टाफ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत