पीलीभीत: अचानक मौसम बदलने से आंधी और पानी से गर्मी से मिली राहत, आम की फसल में हुआ नुकसान

पूरनपुर
अचानक मौसम बदल गया।तेज आंधी और पानी से गर्मी से राहत मिली।वहीं तेज हवाओं के कारण कई जगह पेड़ गिर गए।सबसे अधिक नुकसान आम की फसल को होना बताया जा रहा है।आम के पेड़ों से 15 से 20 फीसदी आम गिर गए।आंधी और पानी से नगर से लेकर देहात क्षेत्र की बिजली सप्लाई वाधित रही।
गुरुबार शाम व शुक्रवार सुवह अचानक मौसम में परिवर्तन आ गया।कुछ देर बाद तेज हवा चलने लगी।देखते ही देखते हवा ने आंधी का रूप ले लिया।तेज हवा के कारण नगर से लेकर देहात तक कई जगह पेड़ गिर गए।बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश तेज हो गई।आंधी-पानी से सबसे अधिक नुकसान आम की फसल को हुआ है।वहीं बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।हालांकि बिजली कर्मचारी आंधी और पानी बंद होने के बाद व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे रहे।लेकिन देर शाम तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।