पीलीभीत : पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी की, गिरफ्तारी के क्रम में क्षेत्राधिकारी बीसलपुर के कुशल निर्देशन मे व थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व मे दिनाक 21.11.2022 की रात्रि मे मुकदमा वादी प्रदीप कुमार पुत्र महेन्द्रपाल नि0 ग्राम विक्रमपुर थाना बिलसण्डा जिला पीलीभीत के घर में घुसकर मोबाईल व मोबाईल में रखे पांच सौ रुपये चोरी किये गये थे जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 568/2022 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । दिनाक 22.11.2022 थाना बिलसण्डा पुलिस के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रावण ढाबे के पास कस्बा बिलसण्डा से अभियुक्त गण 1.मिथुन पुत्र हरद्वारी लाल निवासी ग्राम जादमपुर नत्था थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत 2.रवि उर्फ लालू पुत्र राजाराम निवासी ग्राम लालपुर आजादपुर थाना बण्डा जिला शाहजहाँपुर को समय करीव 08.00 वजे एक अदद तंमचा व एक जिन्दा कार0 12 बोर व एक चाकू लोहा व चोरी किये हुये मो0 फोन व 500/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 569/2022 धारा 4/25 ए एक्ट बनाम मिथुन पुत्र हरद्वारी लाल निवासी ग्राम जादमपुर नत्था थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत व मु0अ0स0 570/2022 धारा 3/25 ए एक्ट बनाम रवि उर्फ लालू पुत्र राजाराम निवासी ग्राम लालपुर आजादपुर थाना बण्डा जिला शाहजहाँपुर के विरुध्द पंजीकृत किये गये । बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 568/2022 मे धारा 411 भादवि की वृध्दि की गयी । अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर 14 दिवस रिमाण्ड हेतू सम्वन्धित न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.मिथुन पुत्र हरद्वारी लाल निवासी ग्राम जादमपुर नत्था थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत
2.रवि उर्फ लालू पुत्र राजाराम निवासी ग्राम लालपुर आजादपुर थाना बण्डा जिला शाहजहाँपुर
बरामद माल -01.प्लास्टिक के डिब्बे मे मोबाइल फोन ओपो कम्पनी ए-16 रंग सिल्वर
2.प्लास्टिक के डिब्बे मे 500 /-रुपये
3.एक अदद तंमचा व एक कार0 12 बोर
4.एक चाकू लोहा देशी
गिरफ्तार करने वाली टीम –
01.उ0नि0 संजय तोमर
02.हे0का0 442 मो0 अजीम
03.का0 690 गौरव कुमार
04.का0 1430 दीपक कुमार