पीलीभीत पूरनपुर लगभग 07.00 बजे मृतक फरमान पुत्र शान मोहम्मद निवासी ग्राम केसरपुर कला, थाना सेहरामऊ उत्तरी, जनपद पीलीभीत का शव सगीर अहमद के धान के खेत के पास पड़े होने की सूचना पर मृतक फरमान के भाई शादाब द्वारा थाना सेहरामऊ उत्तरी पर दी गयी सूचना पर तत्काल मौके पर डॉग स्कॉव्ड टीम, फोरेसिंक टीम मौके पर आयी मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा शादाब उपरोक्त द्वारा मु0अ0सं0-136/2022 धारा 302/201/34 भादवि0 बनाम 1.मुईनुद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन उम्र करीब 45 वर्ष 2. फुरकान पुत्र मुईनुद्दीन उम्र करीब 21 वर्ष 3. आजम पुत्र मुइनुद्दीन उम्र करीब 19 वर्ष 4. अकरम पुत्र मुइनुद्दीन निवासीगण ग्राम केसरपुर कलां, थाना सेहरामऊ उत्तरी, जनपद पीलीभीत के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद पीलीभीत की सर्विलांस टीम, एसओजी एवं थाना सेहरामऊ उत्तरी की टीम को घटना का त्वरित सफल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में आज दिनांक 18.07.2022 को थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस द्वारा विवेचना एवं जांच से घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1.मुईनुद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन उम्र करीब 45 वर्ष 2. फुरकान पुत्र मुईनुद्दीन उम्र करीब 21 वर्ष 3. आजम पुत्र मुइनुद्दीन उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण ग्राम केसरपुर कला थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मृतक फरमान की हत्या में प्रयोग किये गये दुपट्टे, तकिया, मृतक फरमान का मोबाईल फोन को बरामद किया गया। अभियुक्त गण 1.मुईनुद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन 2. फुरकान पुत्र मुईनुद्दीन 3. आजम पुत्र मुइनुद्दीन द्वारा अपने घर में हत्या किया जाना व शव को सगीर के धान के खेत के पास फेंका जाना स्वीकार किया गया है । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
- मुईनुद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन उम्र करीब 45 वर्ष
- फुरकान पुत्र मुईनुद्दीन उम्र करीब 21 वर्ष
3.आजम पुत्र मुइनुद्दीन उम्र करीब 19 वर्ष
सर्व निवासीगण ग्राम केसरपुर कलां थाना सेहरामऊ उत्तरी
पुलिस टीमः-
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मिश्र
उ0नि0 रिशाल सिंह
का0 374 अखिलेश कुमार
का0 1444 चिराग बालियान
का0 315 वसीम अहमद् द्वारा गिरफ्तार किया गया