पीलीभीत:उपजिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया

पुरनपुर पीलीभीत मिलेनियम वर्ड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में यंग स्टार व एमएलए वारिर्यस के बीच में खेला गया। जिसमें एमएलए वारिर्यस ने 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन आफ द मैच दिया गया।
नगर के मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल में चल रहे एमपीएल सीजन दो में मंगलवार का मैच एमएलए वारियर्स और यंग स्टार शेरपुर के बीच खेला गया।जिसमें यंग स्टार शेरपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए एमएलए वॉरियर्स को 122 रन का लक्ष्य दिया।जवाब में वैटिंग करने उतरी एमएलए वारियर्स ने यह लक्ष्य 17 औवर में मैच जीतकर अपने नाम कर लिया।एमएलए वारियर्स की ओर से अनुभव दीप ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली।बेहतर प्रदर्शन के लिए अनुभव दीप को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।उपजिलाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया।मैच के अंपायर विरजेश प्रजापति व मुनाजिर नियाजी रहे।कोच अमन वर्मा व दीपक कौशिक मौजूद रहे।मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता,ऋतु सिंह,संगीता भारद्वाज मौजूद रहे