पीलीभीत: छात्र छात्राओं ने अपने साथी संगो व शिक्षकों के साथ रंग गुलाल लगाकर बधाई दी

पूरनपुर, पीलीभीत।
होली से पहले शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में होली का उत्साह छात्र-छात्राओं में जमकर देखने को मिल रहा है। बच्चों ने अवकाश से पहले अपने साथी संगों व शिक्षकों के साथ रंग गुलाल लगाकर जमकर होली खेली और एक-दूसरे को बधाई दी।बच्चों ने नाचते झूमने के साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने दोस्तों व शिक्षकों के साथ होली खेली। शिक्षकों ने भी उन्हें होली का पर्व पूरी शांति व सुरक्षा के साथ मनाने की सलाह दी।
पूरनपुर नगर में स्थित मोहन सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को होली का अवकाश पड़ने से पूर्व स्कूल के नंन्हे मुन्ने बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की खुशी मनाई। बच्चों ने बैग से रंग और गुलाल निकालकर एक-दूसरे को लगाना शुरु कर दिया। बच्चों को मस्ती करते देख शिक्षकों ने भी उन्हें होली खेलने की छूट दे दी। साथ ही कहा कि कोई बच्चा गीला रंग किसी पर नहीं डालेगा। शिक्षकों की अनुमति मिलने के बाद तो बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया। बच्चे रंग एक-दूसरे को लगाने में जुट गए। रंग खेलने को मिली अनुमति का छात्र-छात्राओं ने पूरा लुत्फ उठाया। छात्र-छात्राओं में रंगों का त्योहार होली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। छात्र-छात्राओं के साथ साथ स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी बच्चों के साथ रंग गुलाल खेली कर एक दूसरे को की बधाई दी। इस वर्ष 8 मार्च बुधवार के दिन रंग खेला जाएगा। 5 मार्च को रविवार की छुट्टी होने के कारण व सोमवार से होली की छुट्टी पड़ने के कारण शनिवार को स्कूलीं बच्चों ने स्कूल में होली के पर्व की खुशी मनाई। बच्चों ने स्कूल के अंदर जमकर रंग गुलाल उड़ाया। खूब एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के साथ हर्बल रंगों से होली खेली। रासायनिक रंगों से बच्चों को दूर रहने के लिए कहा गया। छात्रों ने खूब रंग गुलाल उड़ाएं। रंगों से सराबोर बच्चों ने गुरुजनों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया।