पीलीभीत : बीसलपुर दुबे बस स्टैंड पर हरे भरे पेड़ काटने पर जिलाधिकारी द्वारा जांच के सख्त आदेश

पीलीभीत : ग्राम चौसर पड़िया, परगना तहसील बीसलपुर में दुबे बस अड्डे के सामने हरे भरे पेड़ काटे जाने की सूचना पर उप जिलाधिकारी बीसलपुर द्वारा तहसीलदार बीसलपुर से जांच कराई गई। जांच के दौरान राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय जांच की गई। जांच के दौरान 22 पेड काटे गये। भू-स्वामी प्रेम कुमार दुबे के द्वारा वन विभाग के द्वारा पेंडों के काटने की अनुमति प्रदान की गयी। जांच के दौरान आस पास के लोगों से जानकारी दी गई पेड़ हरे भरे तथा स्वस्थ थे। भ्रामक व गलत तथ्यों के आधार पर नियमों का उल्लघंन कर वृक्षों का पातन अनुज्ञा पत्र जारी किया गया। मौके पर कटे पेड़ों को रूकवाकर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा जिला कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी को जॉच अधिकारी नामित करते हुये जांच आख्या 12 दिसम्बर तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।