पीलीभीत:खरीद में बाधा या गडबडी करने वालों के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही जिलाधिकारी

पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी, जिला प्रबन्धक व समस्त केन्द्र प्रभारियों को धान खरीद के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में धान खरीद 01 अक्टूबर 2022 से प्रारम्भ की जायेगी तथा सभी केन्द्र प्रभारियों को क्रय नीति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी प्रातः 9 से 5 बजे तक केन्द्र खोलेगें। उन्होंने बताया कि समस्त पंजीकृत समितियों द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानों का प्राथमिकता के आधार पर धान क्रय किया जायेगा और प्रत्येक दिन 350 कु0 की खरीद एक सेन्टर पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि टोकन के माध्यम से ही खरीद सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित धान क्रय एजेसियों के अधिकारियों को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि 01 अक्टूबर से धान खरीद प्रारम्भ की जायेगी, इससे पूर्व समस्त क्रय केन्द्रों पर क्रय नीति के मानकों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जाये, कोई भी जिला प्रबन्धक बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोडेगा, सभी केन्द्र प्रभारी सुनिश्चित करेंगे कि प्रातः 9 से केन्द्र खोले तथा जारी टोकन के माध्यम से निष्पक्ष एवं साफ मंशा के साथ किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्रदान करते हुये खरीद सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी केन्द्र प्रभारी या अन्य व्यक्ति की शिकायत पाई गई तो उसका नियमानुसार निस्तारण कराये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप मानक के अनुरूप खरीद की जायेगी, यदि किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी तथा इस कार्य किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, निष्पक्ष व बिना किसी दवाब के कार्य करे, यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तत्काल उपजिलाधिकारी व उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र प्रभारी अपने केन्द्र पर अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखेगें, निरीक्षण के दौरान यदि सम्बन्धित किसान के मानक के अनुरूप अभिलेख नही पाये गये तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही साथ सभी जिला प्रबन्धक बोरो की उपलब्धता अभी से सुनिश्चित कर लें। समस्त जिला प्रबन्धक एवं केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त केन्द्रों पर बैनर, नमी मापक यंत्र, टोकन रजिस्टर, भ्रमण रजिस्टर सहित मानक के अनुरूप समस्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करते हुये 01 अक्टूबर को समय से केन्द्र खोलना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में किसानों को पीड़ित नहीं किया जायेगा और टोकन के अनुसार आया है तो उसकी खरीद सुनिश्चित की जाये। इस दौरान अनुपस्थित केन्द्र प्रभारियों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मण्डी सचिव, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रबन्धक, केन्द्र प्रभारी सहित अन्य उपस्थित रहे।