पीलीभीत : दैनिक लक्ष्य के सापेक्ष गेहूॅ खरीद न करने पर सम्बन्धित क्रय केन्द्र प्रभारी के विरूद्व की जायेगी कठोर कार्यवाही-जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज मण्डी परिसर पीलीभीत में स्थित गेहूॅ क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होनें एफसीआई, विपणन, एसएफसी सहित विभिन्न केन्द्र का निरीक्षण कर निर्धारित दैनिक लक्ष्य के अनुरूप खरीद की जांच की गई। इस दौरान एफसीआई क्रय केन्द्र पर दैनिक लक्ष्य पूर्ण न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुये कडे़ निर्देश दिये कि यदि कल से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप तौल नही की गई तो सम्बन्धी क्रय केन्द्र प्रभारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान केन्द्र पर आये किसान श्री रामनिवास ग्राम सुहास, श्री जोगेन्द्र सिंह ग्राम मथना से बातचीत कर रजिस्टेशन व सत्यापन के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही साथ एसएफसी क्रय केन्द्र पर ई पाॅस मशीन के माध्यम से गेहॅू खरीद की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान एफसीआई व एसएफसी क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ का अत्यधिक भण्डार होने के कारण मण्डी सचिव को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्बन्धित जिला प्रबन्धक को तत्काल निर्देशित किया जाये कि कल तक गेहूॅ का उठान सुनिश्चित की जाये और साथ ही साथ समस्त खरीद एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों को शाम 6 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि प्रत्येक क्रय केन्द्र से प्रतिदिन की गई खरीद की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये और जिस केन्द्र प्रभारी द्वारा दैनिक लक्ष्य पूर्ण नही किया जायेगा उसके विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को अनावश्यक रूप से छोटी छोटी कमियों के लिए परेशान न किया जाये तथा उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराते हुये तौल सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रभारी टोकन व्यवस्था के अनुरूप ही खरीद सुनिश्चित करें।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मण्डी सचिव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत