पीलीभीत: परिवर्तन चौक की भूमि पर हो रहे निर्माण को रुकवाया

पीलीभीत पूरनपुर।नगर से सटे नरायनपुर में स्थित परिवर्तन चौक की जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इसकी सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया। एक दिन पहले ही एसडीएम ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायनपुर जमीमा पूरनपुर निवासी अनुराग ने नरायनपुर की गाटा संख्या 82 परिवर्तन चौक के लिए आरक्षित भूमि गई थी।लेकिन अनियमितताएं आवासीय पट्टे किए जाने की जांच व पट्टे निरस्त करने की शिकायत की गई थी।शिकायत के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने वुद्धवार को राजस्व टीम गठित की थी।गुरुवार को भूमि पर कुछ पट्टेदार अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य करा रहे थे।इस मामले की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम व कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।उन्होंने भूमि पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवा कर लोगों को खदेड़ दिया।दुबारा निर्माण कार्य शुरू करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई। घटनाक्रम को लेकर खलबली मच गई।बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।उपजिलधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया जांच टीम ने भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है।मामले में जांच अभी जारी है।