पीलीभीत पूरनपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन पूरनपुर के शीर्ष पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ भारतीय स्टेट बैंक की विशेषिकृत शाखा एस0एम0ई0 पूरनपुर ने असाम रोड स्थित राम होटल पर एक बैठक आयोजित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार पचौरी ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार का विशेष ध्यान एम0एस0एम0ई0 के विकास पर है। इसी क्रम में भरतीय स्टेट बैंक फूड इण्डस्ट्री, राइस मिल, शीड प्रोसेसिंग प्लान्ट तथा शीत ग्रह जैसे उद्योगों को विशेष दरों पर लोन उपलब्ध करा रहा है। उन्होने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ओ0डी0ओ0पी0 स्कीम के अंतर्गत लगने बाले उद्योगों को पूंजी तथा ब्याज दोनों पर सब्सीडी दे रही है। साथ ही उन्होंने स्टेट बैंक के डिजिटल माध्यमों से दी जा रही सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, महामंत्री ब्रजेश ग्रप्ता एवं संरक्षक अशोक खण्डेलबाल मौजूद रहे और उन्होनें स्टेट बैंक द्वारा आयोजित इस आयोजन का और इस आयोजन से मिली जानकारियों की सराहना की एवं भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करते रहनें का आग्रह किया। इस बैठक में स्टेट बैंक मुख्य शाखा पूरनपुर के मुख्य प्रबंधक बी0पी0 सिंह एवं प्रबंधक राजेन्द्र कुमार अंत में स्टेट बैंक एस0 एम0 ई0 शाखा के मुख्य प्रबंधक राहुल भारती नें यह विश्वास दिलाया कि ग्राहकों को समय पर ऋण एवं उत्कृष्ण ग्राहक सेवा देना ही हमारी प्राथमिकता है।