पीलीभीत: सिख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सिख परिवारों से मिले

पीलीभीत: सिख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह विर्क, सरदार शीतल सिंह तथा सरदार हरदीप सिंह 1962 में नानक सागर डैम से विस्थापित किए गए सिख परिवारों से टाटर गंज इलाके के गुरुद्वारा सिद्ध नगर खजुरिया में मिलें तथा आज के हालात के बारे में जानकारी ली। इसी के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दोबारा बसाए जाने के आदेश के बारे में अवगत कराया । दूसरी मीटिंग गुरुद्वारा बल फार्म संपूर्णानगर में तथा तीसरी मीटिंग गुरुद्वारा खैहराना मरोचा में संपन्न हुई। जिसमें सरकार द्वारा जमीनों के विवादित वादों से संबंधित हुए आदेशों के बारे में अवगत करवाया तथा उनसे आज के हालात के बारे में जानकारी ली ।