शहर से सटे ग्राम रूपपुर कमालू में संतोषी मंदिर के पास प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। सोमवार को तीसरा दिवस रहा भागवत होते हुए। हरिओम यादव महाराज एटा निवासी है ग्राम पंचायत में कई वर्षों से श्रीमद भागवत कथा सुना रहे है। इस बार रंजीत यादव, सुरजीत यादव ने श्रीमद भागवत का आयोजन रखा। सोमवार को हरिओम महाराज ने हरिशचंद्र सत्यवादी राजा का कथा को मय संगीत से सुनाई मानो सचित्र चल रहा हो कई भक्तों की आंखों से आंसू झलक आए। कथा सुनने प्रदेश के सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक एड दिनेश कुमार पहुंचे हरिओम महाराज ने व्यास गद्दी से ही उनका नाम पुकारकर सम्मानसहित बिठाया और अंगौछा कंधों पर डालकर स्वागत किया। श्रीमद भागवत कथा टीम में सर्वेंद्र यादव प्रिय शिष्य, ढोलक पर रघुराज सिंह, चिमटा पर नारद यादव व बिट्टू हैं। भक्तगण हरिओम, मुनीश, विनीत, मनोज, कपिल, बीनू यादव, सावित्री यादव, मधु यादव मौजूद रहे। रंजीत आयोजक ने बताया यह कथा गुरुवार को समापन होगा सभी भक्त गण कथा सुनने आएं।
पीलीभीत : श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, भागवत कथा सुनने से होती है मोक्ष की प्राप्ति , हरिओम महाराज ?
