इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही किसानों की सब्सिडी वाली खाद और हार्डवेयर का सामान पकड़ लिया है। तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं।
एसएसबी में बरामद माल को कस्टम विभाग के हवाले किया है । इन दिनों भारत और नेपाल के बीच संबंधों में तनाव चल रहा है । 23 मार्च से लॉकडाउन से लेकर अब तक इंडो नेपाल बॉर्डर पर पूरी तरह सील है । दोनों ओर से आवागमन पर रोक है। किंतु बॉर्डर की खुली सीमा के चलते सब्सिडी वाली खाद तस्करों द्वारा नेपाल पहुंचा कर भारत के राजस्व को चूना लगा रहे हैं । पीलीभीत की 49 वीं वाहिनी एसएसबी बसही कंपनी इंचार्ज भेर जी सोडा ने बताया कि बीती रात करीब सवा दस बजे खाद की खेप नेपाल की ओर ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर एसएसबी जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय पिलर संख्या 202 के समीप नाकाबंदी कर तस्करों को घेर कर लिया। इस पर तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान एसएसबी में किसानों की सब्सिडी वाली 22 बोरी खाद और हार्डवेयर का सामान की खेप बरामद कर ली है। एसएसबी ने बरामद माल की कीमत तिरेपन हजार रुपए का सीजर बनाकर कस्टम विभाग पलिया के हवाले किया है। नाकाबंदी के दौरान टीम में एसएसबी बसही के एसआई देशराज, एएसआई अशोक कुमार, कांस्टेबल रविकांत, गौरव कुमार, अमर और शेखर समेत आधा दर्जन जवान मौजूद रहे।