पूरनपुर।नेकी की दीवार सामाजिक संस्था द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी व पुलिस ने तिरंगा झंडा वितरित कर लोगो को प्रेरित किया।
शनिवार को नेकी की दीवार की ओर से एक भव्य ऐतिहासिक तिरंगा रैली निकाली गई।जिसमें पुलिस, एसएसबी सेक्टर पीलीभीत के अधिकारियों इसके साथ साथ अधिवक्ताओं एवम् समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।रैली का शुभारंभ एसडीएम आशुतोष गुप्ता व सीओ वीरेंद्र विक्रम सिंह ने तहसील कार्यालय से तिरंगा रैली निकाली।यह रैली नगर के चौराहों से होकर बंडा बस स्टैंड पर समापन हुई।रैली का कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।रैली में परिषदीय स्कूलों के बच्चो ने झांकी के रूप में प्रतिभाग किया।पंडित नेहरू,भगत सिंह,चन्द्रशेखर आजाद,रानी लक्ष्मीबाई आदि का यूपीएस चांट फिरोजपुर तथा पीएस कल्याणपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया।रैली में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक गुरमेल सिंह,कपिल कक्कड़, अमन दीप सिंह खालसा,नीराजना शर्मा,बलदेव सिंह चहल,हर्ष प्रधान,युवराज सिंह,अशोक खंडेलवाल,गणेश दरबारी,अभय,करन,विवेक चौधरी, जतिन, रितिक, साहिल,अभिषेक,कृषु,सुगंध अग्रवाल,प्रेम सागर चक्रवर्ती, रविन्द्र सिंह गिल,अजीत सक्सेना,वन विभाग के एसडीओ,डीएफओ संजीव कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग,नैकी दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह सहित कई मौजूद रहे