पीलीभीत:आंगनवाड़ी केंद्रों पर वितरित की खेल सामग्री किट

पूरनपुर। ब्लॉक पूरनपुर के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों को संदूक सहित खेल शिक्षा संबंधित वस्तुएं वितरित की गई।नौनिहाल बच्चों को खेल खेल से प्रारंभिक शिक्षा से जोड़कर उनके सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से शासन द्वारा खेल कीट के रूप शिक्षा संबंधित बिकडिंग ब्लॉक, पद्डाल सैट, फ्लैश कार्ड, स्लैट, पजल्स, चाक, क्रासीनन मोम, इंग्लिश चार्ट, हिंदी चार्ट, प्लास्टिक बड्स, स्कीसैर्स, ग्लू, हिंदी अक्षर, हिंदी अल्फावेट, ट्रक, ढपली, ताला और संदूक प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को ब्लॉक स्थित बाल विकास एवम पुष्टाहार कार्यालय पर सौंपा गया। संदूक में आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपने अभिलेख को भी सुरक्षित रख सकती हैं और खेल शिक्षा संबंधी सभी वस्तुओं को भी एकत्रित रखा जा सकता है। खेल कीट वितरित कार्यक्रम सीडीपीओ नीरज कुमार, सुपर वाइजर निशी मिश्रा,पूनम कश्यप,प्रधान सहायक चंद्र प्रकाश ने ब्लॉक पर वाल विकास एवम पुष्टाहार कार्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संदूक सहित खेल शिक्षा सामिग्री वितरित की गई। सीडीपीओ नीरज कुमार ने वताया ब्लॉक के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर अब तक 220 खेल किट संदूक सहित वितरित की जा चुकी हैं।इसका लक्ष्य 477 किट वितरित करने का है।जो पूरे ब्लॉक में जो बचे है वो बारी बारी से ले जा रहे हैं।