पीलीभीत :शासन द्वारा प्राप्त निर्देशो के क्रम में कल दिंनाक 03 अगस्त को जनपद में कोविड-19 टीकाकरण के अन्तर्गत विशेष महाअभियान संचालित किया जायेगा। एक दिवसीय विशेष महाटीकाकरण अभियान के तहत जनपद में 150 केन्द्र स्थापित किये गये हैं जिन पर वृहत टीकाकरण मेडिकल टीमों द्वारा किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी अवगत कराया गया कि अभियान के तहत टीकाकरण कराया जाना है आम जनमानस से अपील भी की गई कि अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर पंहुचकर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करायें। टीकाकरण हेतु कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड के साथ केन्द्र पर जाकर टीकाकरण करा सकता है। टीकाकरण हेतु अर्बन मे 09, माधोटाण्डा में 11, पूरनपुर में 18, हजारा क्षेत्र में 07,अमरिया मे 11, बरखेडा में 20, विलसण्डा में 22, बीसलपुर मे 17 जहानाबाद में 02, ललौरीखेडा में 11,न्यूरिया में 19 केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जनपद के समस्त सामुदायिक केन्द्रो के साथ साथ प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो पर भी टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। कोरोना सक्रमण से बचाव हेतु अधिक से अधिक लोगों से अपील की गई है कि अपना टीकाकरण अवश्य करायें।
मंडल संवादाता रामगोपाल कुशवाहा