पीलीभीत :आजीवन सदस्यता प्राप्त करने वालों की संख्या में वृद्वि हेतु चलाया जाये विशेष अभियान

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद स्तर आयोजित होने वाली स्काउट गाइड रैली के आयोजन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक स्काउट भवन में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिला विद्यायल निरीक्षक द्वारा अवगत कराते हुये कहा कि जनपद स्तरीय रैली में विभिन्न क्रिया कलापों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराते हुये कहा कि अभी तक एडेड एवं राजकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों से अभी तक 01 लाख 72 हजार की धनराशि प्राप्त हो गई। अवशेष धनराशि शीघ्र ही उपलब्ध करा ली जायेगी।
कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत प्रति वर्ष आयोजित होने वाली स्काउट गाइड की रैली को जिलाधिकारी द्वारा स्थागित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि स्काउट की टीमों के माध्यम से विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को शेड्यूल के बनाकर स्काउट की तीन दिवसीय ट्रेनिंग कराई जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अभी तक जनपद में कुल 75 लोगों द्वारा स्काउट गाइड में आजीवन सदस्यता प्राप्त की गई है। आजीवन सदस्यता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाकर लोगों को स्काउट की संस्था में जोडा जाये जिससे की आजीवन सदस्यता में बढोत्तरी की जा सके, जिससे संस्था में मजबूती बढेगी। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा आजीवन सदस्यता प्राप्त करने वाले श्री रवि, स्वतंत्र देवल व जगदीश सक्सेना को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा स्काउट गाइड कैम्पस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीर्णशीर्ण अवस्था में खडे भवनों को देखा गया और तहसीलदार सदर को निर्देशित किया गया कि पुराने भवन नक्शे के माध्यम से मिलान कर आख्या उपलब्ध कराई जाये।
बैठक में स्काउट गाइड के सचिव श्री संतोष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा