पीलीभीत:एसपी ने करोड़ों रुपए की लागत से बनाए जा रहे थाने का किया निरीक्षण

पूरनपुर।करोड़ों रुपए की लागत से बनाए जा रहे मांडल थाने का पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया।निरीक्षण करने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।इसके बाद उन्होंने चौकी का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश पुलिस को दिए। कोतवाली क्षेत्र के गांव घुंघचाई में करोड़ों रुपए की लागत से मॉडल थाने का निर्माण कार्य चल रहा है।भवन बनकर तैयार हो चुका है।प्लास्टर का भी काम लगभग पूरा हो गया है।गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने घुंघचाई चौकी पहुंचकर निर्माणाधीन माडल थाने का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन भवनो सहित कई चीजें जल्द ही निर्माण पूरा कराने के लिए निर्देश दिए।इसके बाद उन्होंने चौकी का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने हवालात,वैरग,सफाई व्यवस्था आदि को परखा।पुलिस को जरुरी दिशा निर्देश दिए।इस दौरान क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव,प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल, चौकी प्रभारी अनिल कुमार सहित कई मौजूद रहे।