पीलीभीत हजाराप्रदेश सरकार द्वारा कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिये गर्भवचती महिलाओं
नौनिहालों को देशी घी,व दूध का पाउडर आँगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों को दिया गया है।आँगनबाड़ी कार्यकत्रीयों व सहायिकाओं से बंटवाया जायेगा।
विकासखंड पुरनपूर के ट्रांस शारदा पार के ग्राम पंचायतें रामनगर,अशोकनगर,भरतपुर,
अन्य गाँवों में बुधवार को आँगनबाड़ी केंद्रों पर आँगनबाड़ी कार्यकत्री ,सहायिका व स्वयं सहायता समूह कार्यकत्रीयों के मौजूदगी में दूध व देशी घी वितरण किया गया। लाभार्थियों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया है की उनको मानक के अनुसार दूध और घी नही मिला है। छह माह से तीन वर्ष के बच्चे को दूध और घी मिलना था। लेकिन किसी को दूध मिला तो किसी को घी ।रामनगर नया सवेरा समूह कार्यकत्रीयों ने लोगों को शान्त कर दूध घी वितरण किया । आँगनबाड़ी व स्वयं सहायता समूह की कार्यकत्रीयों ने बताया की जिले से ही राशन कम प्राप्त हुआ है।170 लाभार्थियों की सूची भेजी गई जिसमें 73 लाभार्थियों का दूध और घी प्राप्त हुआ।लाभार्थियों की भेजी गई सूची से काफी मात्रा में राशन कम प्राप्त हुआ है।जिससे घी ,दूध बराबर नही दिया है।सामान कम मिलने की सीडीपीओ से शिकायत की गई है उन्होने इतने सामान में ही काम चलाने को कहा है।
सीडीपीओ पुरनपूर ने बताया की पुरे प्रदेश में लाभार्थियों की सूची भेजे जाने के अनुसार100 में से 40 प्रतिशत लाभार्थियों को धी ,दूध प्राप्त हुआ है।जिस कारणवस जिले में लाभार्थियो को देने में दिक्कत हो रही है।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत