पूरनपुर। पीलीभीत पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र में विकास की नींव पड़ना शुरू हो चुकी है।शारदा नदी पर 269 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल निर्माण के लिए ग्राउंड लेवल पर काम शुरू हो गया है। पुल के लिए निर्मित होने वाले पिलरों को खड़ा करने वाली जगहों पर लखनऊ की टीम ने मिट्टी के नमूने लेने का कार्य शुरू कर दिया है।लखनऊ की लैब सिमकोन टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड की टीम के जेई ने अपनी टीम के साथ पूजा अर्चना करने तथा नारियल फोड़ कर पिलरों को खड़ा करने वाली जगहों पर बोरिंग कर जांच के लिए मिट्टी के नमूने लेने का कार्य शुरू कर दिया है।इसके लिए पिलर बनाने वाली जगहों की गहराई से मिट्टी के नमूने लिए जायेंगे।नदी में जहां जहां पिलर बनाये जायेंगे वहां पर खुदाई कर देखा जा रहा है कि कितनी गहराई में पत्थर,बालू,पानी या मिट्टी है। यहां आपको बता दें कि इस पुल के निर्माण करने का टेंडर दिल्ली की अरविन्द टेक्नो कंपनी को मिला है।अरविन्द टेक्नो कंपनी ने पिलरों की मिट्टी नमूना परिक्षण हेतु सिमकान टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी लखनऊ को हायर किया है।
यहां आपको बता बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली की अरविन्द टेक्नो कंपनी के द्वारा शारदा नदी में ग्रांउड कंट्रोल के लिए लगाये गये प्वाइंटों की जगह पर अब सिमकान टेक्नोलॉजी लैब लखनऊ की टीम के इंजीनियरों के द्वारा मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद बोरिंग कर नीचे गहराई से मिट्टी निकालकर उसका सैंपल लेने का कार्य शुरू कर दिया गया है।यह मिट्टी के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे जायेंगे। सैंपल की रिपोर्ट लैब से आने के बाद पिलरों की खुदाई का काम शुरू हो जायेगा।ज्ञात हो कि इस पुल के निर्माण के लिए ट्रांस शारदा क्षेत्रवासी कई दशकों से मांग करते चले आ रहे थे। वहीं पीलीभीत के सांसद जितिन प्रसाद तथा पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान के द्वारा किये गये अथक प्रयासों से यह मांग पूरी होने जा रही है।इस दौरान सिमकान टेक्नोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर रिशु शर्मा ने हमें बताया कि पिलरों वाली जगह पर बोरिंग कर गहराई से मिट्टी का नमूना लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा जायेगा।वहीं दूसरी ओर मौके पर मौजूद हजारा क्षेत्र के एडवोकेट हरसुवरन लाल ने कहा कि इस पुल का निर्माण होने से ट्रांस शारदा क्षेत्र के साथ साथ पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी तक के लोगों में खुशी का माहौल है।इसके अलावा ग्राम भरतपुर के कोटेदार नैइमूद्दीन ऊर्फ निक्की ने पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाने पर पीलीभीत सांसद जितिन प्रसाद तथा पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पुल के निर्माण होने से हम लोगों को बरसात के दिनों में जिला व तहसील मुख्यालय जाने के सुविधा हो जायेगी।