पीलीभीत: रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स एवं इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा पूरनपुर की समाजसेवा जारी

आज रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स एवं इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा पूरनपुर पीलीभीत ने संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में टीवी से ग्रसित बीमार लोगों के लिए रोगी खोजी अभियान के अंतर्गत बच्चों को टीवी के लक्षण एवं उनके बचाव की जानकारी प्रदान करवाएं. क्लब के संस्थापक अध्यक्ष एवं सोसाइटी के आजीवन सदस्य और शैलेंद्र भदौरिया ने बताया कि रोगी खोजी अभियान के अंतर्गत आज स्कूल के बच्चों को टीवी की जानकारी दान करी गई जिससे बच्चों में जागरूकता आ सके और वह खुद में तथा अपने आसपास इस बीमारी से बचने में खुद की एवं दूसरों की सहायता कर सकें.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में कार्यरत श्री अब्दुल खालिद खान एसएलटी एवं श्री ठाकुर दास एसएलटीएस ने विद्यालय में आकर बच्चों को टीवी के लक्षण एवं उनके बचाव की जानकारी प्रदान करें अगर आप के आस पास कोई लगातार पांच रहा है या बुखार लगातार आ रहा है तो उसे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मिलाकर उसकी जांच अवश्य करवाएं टीवी की समस्त जांच एवं दवाइयां सरकार की तरफ से मुफ्त उपलब्ध है
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बृजेश शुक्ला जी का विशेष योगदान रहा.
संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया अध्यक्ष श्याम खंडेलवाल ऋषि खन्ना आकाश खंडेलवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे,

Report : Ramgopal Kushwaha