पीलीभीत: विकासखंड बरखेड़ा की ग्राम पंचायत कबूलपुर में सोशल आॕडिट टीम पहुंची मनरेगा व पी एम आवासों की जांच करने सोशल ऑडिट डीडीओ के निर्देशन में गांव में 3 दिन से टीम कर रही है विकास कार्यों की जांच जिसमें कई खामियां सामने आयीं और मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण सोशल ऑडिट करने वाली टीम के साथ रूबरू हुए और उन्होंने गांव में हो चुके विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों को बताया कि अगर सभी कार्यों की सही से जांच की जाए तो बड़े घोटाले सामने आ सकते हैं वहीं पर मौजूद कई ग्रामीणों ने बताया कि कई खड़ंजा व मिट्टी का बिना कार्य किए पैसे निकाल लिए हैं तथा कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनको पशु सेड का लालच देकर उनसे पशु शेड बनवाए और पशु शेड का पैसा प्रधान ने निकाल लिया तथा वहाँ पर जांच करने पहुंचे जिला सोशल ऑडिट क्वार्डिनेटर ने बताया कि ग्राम पंचायत कबूलपुर मैं मनरेगा व प्रधानमंत्री आवास का सोशल ऑडिट किया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कई कार्य ऐसे हैं जो अभी तक कराएं नहीं गए हैं और उनका पैसा ग्राम प्रधान द्वारा निकाल लिया गया है तथा ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा मनरेगा के तहत जितने भी घोटाले हुए हैं कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।