पूरनपूर /पीलीभीत: 129 विधानसभा पूरनपुर के एक बैंकट हॉल में जाग्रत गृहणी /गृह तिनिश संस्था के तीसवें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने स्निग्ध व्यथा पुस्तक और जागृति पत्रिका लेखिका संगीता सिंघल द्वारा रचित पत्रिका का मुख्य अतिथि ने विमोचन किया व विभिन्न बालक बालकाओं ने मनमोहक नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए.
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ,सहकार भारती जिलाध्यक्ष हरीराम गौतम , सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान , बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ मिश्रा ,व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री नवीन अग्रवाल , एडवोकेट देव शर्मा विचित्र ,अध्यक्ष संगीता सिंघल ,महामंत्री रेनू खुराना , उपाध्यक्ष मीरा गुप्ता,उमा शर्मा , कोषाध्यक्ष प्रवेश महाजन,एडवोकेट त्रिभुवन शर्मा ,प्रदीप वर्मा,विजय खुराना सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे
पीलीभीत: स्निग्ध व्यथा पुस्तक और जागृति पत्रिका लेखिका का विमोचन किया
