पीलीभीत : मुख्यमंत्री जी द्वारा आज लखनऊ में आयोजित आशा सम्मेलन में 80 हजार आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरित किये गये। इसी क्रम में आज जनपद के गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मेलन के दौरान मा0 विधायक सदर श्री संजय सिंह गंगवार, मा0 विधायक बरखेडा श्री किशनलाल राजपूत एवं जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरित किये गये। जनपद में कुल 595 आशा बहुओं को स्मार्टफोन वितरित करने की कार्यवाही की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 विधायक सदर ने कहा कि स्मार्टफोन उपलब्ध होने से गांव की समस्त सूचनाऐं उपलब्ध होगी और स्वास्थ्य सुविधाऐं बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन प्राप्त होने से तकनीकी रूप से व्यवस्थाऐं बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इण्डिया का सपना साकार हो रहा है। कार्यक्रम में मा0 विधायक बरखेडा ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आशाऐं स्वास्थ्य विभाग की सबसे निचली कडी हैं और कोरोना काल में लोगों को कोविड प्रोटोकाल के पालन करने की सीख दी गई, जिससे लोगों जागरूक हुये। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि इस नई व्यवस्था से गांव की स्वास्थ्य योजनाओं को लागू करने में सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आशा बहुऐं के माध्यम से ही गांव में स्वास्थ्य योजनाऐं लागू करना सम्भव हो पाया है और इनके द्वारा ही कोरोना काल में निगरानी समिति, दवाई किट वितरण व टीकाकरण का कार्य परिश्रम के साथ सम्पन्न किया गया। जिसके परिणामस्वरूप आज टीकाकरण की प्रथम डोज में जनपद को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है और आगे भी आप सभी के परिश्रम से प्रथम स्थान भी प्राप्त किया जायेगा।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।