पीलीभीत :पूरनपुर अच्छी कोतवाली और जनता से कुशल संवाद के चलते कोतवाल एस0 के0 सिंह ने पिछले एक दशक के सभी इंस्पेक्टरों को पछाड़ दिया है पूरनपुर कोतवाली में उनका कार्यकाल 14 महीने से भी अधिक हो गया है एस0 के0 सिंह जिले के वरिष्ठ स्पेक्टर की श्रेणी में आते हैं अनुभव के चलते विभागीय उच्चाधिकारियों का उन पर भरोसा बना हुआ। है जिस पर वह खरा उतर रहे हैं जनपद बलिया के रहने वाले पूरनपुर कोतवाल सुरेश कुमार सिंह 97 =98 बैच के हैं पुलिस विभाग में सीधे दरोगा के पद पर भर्ती हुए थे 2015 में प्रमोशन पाकर वह इस्पेक्टर बने और उनके कंधे पर एक स्टार और बढ़ा दिया गया ।पीलीभीत जनपद में 2016 से कार्यरत हैं जनपद के 8 थानों में थाना अध्यक्ष रह चुके स्पेक्टर एस0 के0 सिंह का पूरनपुर नवा थाना है वैसे पूरनपुर कोतवाली को संवेदनशील कोतवाली माना जाता है वर्तमान में भले ही यहां अपराध कम हो गए हैं लेकिन पहले यह क्षेत्र अपराध में अग्रणी था पुलिस के उच्चाधिकारी भी इस कोतवाली का चार्ज अनुभव और कार्यकुशलता के स्तर को ही चार्ज देते रहे हैं इसी के चलते गत वर्ष 6 नवंबर 2019 को पूरनपुर कोतवाली का कार्यभार ग्रहण किया था उनसे पहले अपने व्यवहार से लोगों को दिल में अपनी जगह बनाने वाले स्पेक्टर भी उनके बराबर ही समय बिताया। एक दशक में एस0 के0 सिंह पूरनपुर कोतवाली में सर्वाधिक कार्यकाल बिताने वाले स्तर बन गए हैं जिले के अन्यअनुभवी स्पेक्ट्रो के साथ ही पुलिस अधिकारियों को कोतवाल एस0 के0 सिंह पर पूर्व भी पूरा भरोसा है अच्छे कार्य शैली के चलते ही उनके कार्यकाल में लगभग 1 हजार से भी अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं निवर्तमान कोतवाल के0 के0 तिवारी ने 30 जून 2018 को पूरनपुर कोतवाली का कार्यभार ग्रहण किया था और 15 अगस्त 2019 में उनका मामला थाना स्थानांतरण हो गया था उनके जाने के बाद लगभग 1 महीने के लिए अतर सिंह पूरनपुर के कोतवाल रहे इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने 6 नवंबर 2019 को पूरनपुर कोतवाली का चार्ज संभाला था तब से लेकर वह अभी तक पूरनपुर कोतवाल की कुर्सी पर विराजमान हैं उनके आने के बाद से अपराध पर काफी हद तक लगाम तो लगी ही है साथ ही कोतवाली में दलाल और बिचौलियों की भी घुसने की हिम्मत नहीं होती कोतवाल एस0 के0 सिंह ने बताया कि उनकी नजर में अपराध अपराध है जिसके लिए सिर्फ सजा है पूरनपुर ही नहीं सभी थानों में मैंने निडरता और निष्पक्षता के साथ पुलिसिंग की है उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन करने के भी हर संभव प्रयास किए जाते हैं।
अनिल सिंह यादव का कायम है रिकॉर्ड एस0 के0 सिंह से पहले वर्ष 2003 में अनिल सिंह यादव ने पूरनपुर कोतवाली में सबसे लंबी पारी खेली थी अनिल सिंह ने 27 नवंबर 2003 में पूरनपुर कोतवाली का कार्यभार संभाला था कार्यकुशलता के दम पर 2 साल तक पूरनपुर कोतवाल रहे 3 दिसंबर 2005 को उनका स्थानांतरण हो गया था पूरनपुर कोतवाली में अनिल सिंह यादव का कार्यकाल सर्वाधिक है।
रिपोर्ट :फूलचंद राठौर पीलीभीत