पूरनपुर। बीआरसी क्षेत्र के सेवानिवृत्त हुए छह शिक्षकों को सम्मान समारोह पूर्वक माल्यापर्ण कर भगवत गीता पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ब्लाक संसाधन केंद्र पूरनपुर में 31 मार्च को छह शिक्षक सेवानिवृत्त हुए है। जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक कार्यकारिणी के तत्वावधान में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बीआरसी क्षेत्र के सेवानिवृत्त हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय नवदिया टोडर के प्रधानाध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बादशाह वर्मा, कबीरगंज के शिवकुमार पांडेय, श्रीनगर के नागेंद्र मौर्य, महादिया के सुरेशचंद्र, पिपरिया करम की ममता मौर्य, प्राथमिक विद्यालय रायपुर की शशिबाला को सम्मान समारोह पूर्वक माल्यापर्ण दोशाला ओढ़ाकर कर समारोह पूर्वक विदाई दी गई तथा भगवत गीता प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद सेवानिवृत शिक्षकों ने अपने पूरे कार्यकाल का अनुभव साझा किया और आशीर्वाद प्रदान किया। विशिष्ट अतिथि राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ओमशर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तहसील प्रभारी प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक संतोष कुमार पासवान जी ने किया। कार्यक्रम में सम्बोधन संघ के मंत्री विमल कुमार, बृजेश शुक्ला, प्रेमशंकर भारती, रामऔतार शर्मा आदि ने सेवानिवृत शिक्षको को बैच लगाकर सम्मान किया। बीईओ विजय वीरेंद्र सिंह ने शिक्षकों को सम्बोधन करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं और उनकी सेवाकाल जीवन पर्यन्त चलता रहता हैं। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रकाश गंगवार, मंत्री विमल कुमार, जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार पासवान, ब्रजेश शुक्ला, ओमशर्मा, अधिवक्ता विष्णु वर्मा, रवि भदौरिया, अशोक कुमार, वेदप्रकाश, निधि दिवाकर, पारुल गंगवार, राजेश, संजीव, महवी खां, सुरेशचंद्र राठौर, जंगबहादुर, विपिन दीक्षित, वीरपाल, प्रेमशंकर भारती, गेंदनलाल गंगवार, अर्जुनसिंह गंगवार, अश्वनी, देवेश कुमार, किशनलाल आदि मौजूद रहे।