पीलीभीत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बीसलपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बिलसंडा के नेतृत्व में आज 11 फरवरी 2022 को संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान मार रोड पर नेशनल पब्लिक स्कूल के सामने बाग में वह ग्राम अभियुक्त बाबू पुत्र गोकर्ण निवासी ग्राम ईसापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर कोमल उर्फ गब्बर पुत्र बबलू निवासी गांव ईशापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर कृष्ण कुमार उर्फ अंडू पुत्र मंगल निवासी ग्राम ईसापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर धुरपाल पुत्र हनुमंत निवासी ग्राम शाहपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर प्रेमचंद पुत्र तेज राम निवासी जाटव मोहल्ला कस्बा व थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत कल्लू पुत्र रोशन निवासी ईसापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर को एक अदद बंदूक देशी से 12 बोर में दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर दो अदद तमंचा देसी 12 बोर में चार अदद जिंदा कारतूस दो अदद तमंचा देसी 315 बोर में चार जिंदा कारतूस दो खोखा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 640 धारा 457 380 411 भादवी थाना बीसलपुर से संबंधित बरामद माल सफेद रंग की पॉलिथीन में पीली धातु की एक चेन दो अंगूठी एक जोड़ी टॉप्स एक स्टील का कटोरा जिसमें दो करधनी एक कमर बिछुआ 2 जोड़ी पायल एक जोड़ी पाजेब एक चैन कंगन एक सिक्के सफेद धातु सहित एक जोड़ी खंडवे 2 जोड़ी एक रुद्राक्ष लॉकेट 7 जोड़ी बिछवे अंगूठी एक सिक्का तथा तीन सफेद सफेद धातु सहित 5:00 बजे गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से लगातार दो फायर किए गए जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा 81/22 धारा 147 /148 /149 / 307/399/ 402 भादवि0 व 41/102 द0प्र0स0 व 411 भादवि बनाम 01 बाबू आदि नफर अभियुक्त मु अ स 82/22धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनामबाबू मु अ स 83/22धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम कृष्ण कुमार उर्फ अंडू , मु अ स 85/22धारा3/25आयुध आधी बनाम धूरपाल, मु अ स 86/22धारा3/25आयुध अधि बनाम प्रेमचन्द के विरुद्ध पंजीकृत किए गए। उपरोक्त अभियुक्त जनपद व जनपद के आस पास के जनपदों में व अन्य राज्यों में एक संगठित गिरोह बनाकर चार पहिया वाहनों से ज्वैलरी की दुकानें काट कर चोरी,नकबजनी,लूट, डकैती जैसे अपराध करते हैं।