पीलीभीत: पूरनपुर बीएसए के निर्देश पर शुक्रवार को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सिंगल यूज पालीथीन प्रतिबंध जागरूकता रैली गांव की सड़कों एवं गलियों में घूमकर निकाली गई। रैली के माध्यम से बच्चों एवं शिक्षकों ने रास्ते में मिलते राहगीरों और दुकानदारों को प्लास्टिक की पन्नी उपयोग में न लेने के लिए जागरूक किया।
प्राथमिक विद्यालय खाता में बच्चे गांव में रैली निकालकर नारा लगा रहे थे-पालीथीन को हटाओ, धरती माता को बचाओ। आओ घर-घर अलख जगाएं, पालीथीन को दूर भगाए। कपड़े और जूट बैग को अपनाना है, पालीथीन और प्लास्टिक को हटाना है आदि नारे लगा रहे थे। इसके अलावा रैली अमरैयाकलां, रघुनाथपुर, लोधीपुर, खासपुर, इंद्रानगर, हबीबगंज, रूद्रपुर, खमरियापट्टी, गुलहड़ा, भवानीगंज, नईबस्ती, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर आदि स्थानों पर निकाली गई। रैली में विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेश्वरी, पूनम यादव, ब्रजेश शुक्ला, श्रीकृष्ण, रोहित मिश्रा, अवधेश कुमार, उमाशंकर, कपिल पांडेय, शालिनी, नाजिया खानम, ऋषि सक्सेना, दुर्गालाल, मो0 रिजवान, मो0नूर, जगदीप सिंह, रामचंद्र सिंह, मो0 सलमान, रामसेवक आदि मौजूद रहे।