पीलीभीत :जिला प्रशासन द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज में मौन जुलूस व पोस्टर प्रदर्शनी।

पीलीभीत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त, ‘‘स्वतंत्रता सप्ताह’’ एवं 13 से 15 अगस्त ‘‘हर घर तिरंगा’’ के अन्तर्गत आज विभाजन विभीषिका तिरंगा मौन जूलुस का आयोजन ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज से प्रारम्भ होकर सुनगढी चौराहा होते हुये उपाधि महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा भारत का विभाजन अभूतपूर्व मानव विस्थापन और मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानियों को पढा गया। जिला प्रशासन द्वारा उपाधि महाविद्यालय में अभिलेख व पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि देश की बटवारे के दर्द को कभी भुलाया नही जा सकता। नफरत व हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनो और भाईयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गवानी पड़ी। विभाजन विभीष तिरंगा मौन जूलुस में ड्रमण्ड कालेज के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला गन्ना अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।