पीलीभीत: महुआ गुन्दे में श्री सिद्ध शक्तिपीठ माँ दुर्गा देवी मंदिर पर होती है भक्तो की हर मनोकामना पूरी

पूरनपुर विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम महुआ गुन्दे मैं आदि शक्ति माँ दुर्गा का मंदिर है पड़ोस मैं सेकड़ो वर्ष पुराना बरगद का पेड़ है भूमिहार बाबा के नाम से प्रसिद्ध है मंदिर मे सच्चे मन आने वालो की हर मनोकामना पूरी होती है मंदिर मे रोज मेले जैसा माहौल रहता है आपको बतादे की रोज सुबह शाम सेकड़ो भक्त आरती मैं आते है मंदिर के पुजारी पंडित कुलदीप मिश्र सुबह शाम विधिवत पूजा करते है व विशेष साफ सफाई का ध्यान रखते है मंदिर के पुजारी कुलदीप मिश्र जी के द्वारा नशामुक्ति की मुहिम चलाई गयी है मंदिर प्रांगड़ मैं नशा करके कोई नही जाता मंदिर पर जाने से कई व्यक्तिओ का नशा छूट गया नशा मुक्ति की जो मुहिम पुजारी जी के द्वारा चलाई गई है उस ओर काफी लोगो ओर फर्क पड़ा है मंदिर पर कई बार विशाल मेला हो चुका है कई जिलों के श्रद्धालुओं आकर प्रसिद्ध स्थान पर अर्जी लगाई यहां हवन पूजन भागवत कथा होती रहती है मंदिर के पुजारी पंडित कुलदीप मिश्र ने बताया कि नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा की नवरात्रि में पूजा करने से मनुष्य को जीवन के सभी सुखों की प्राप्ति होती है और उसे जीवन में किसी भी कष्ट का सामना नहीं करना पड़ता। नवरात्रि साल में दो बार आते है।एक बार चैत्र मास में और दुसरी बार कुंवार मास में इस साल कुंवार मास के नवरात्रि मैं मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना रोज सुबह शाम की जाती है