पूरनपुर छात्र–छात्राओं के उज्जवल भविष्य, लोक कल्याण एवं विश्वमय शांति और छात्र छात्राओं को सभ्यता, संस्कृति तथा सनातन धर्म की ओर ले चलने का प्रयास।
कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य पंडित जी महाराज आचार्य राम शंकर त्रिवेदी के कर कमलों से शुभारंभ हुआ और देर रात तक चला।
श्री हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम में सभी भक्तजनों का आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त हुआ।अंत में शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर के संचालक ने बताया कि शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर पर अनाथ बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था है।
शिक्षा संस्कार कोचिंग सेंटर छात्र–छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए प्रयासरत हैं।
संस्थान अपनी शिक्षा व्यवस्था और कार्यक्रमों को लेकर पूरनपुर क्षेत्र में काफी सराहनीय है।
पूरनपुर समाजसेवी आदरणीय हर्ष गुप्ता ने सेंटर पर पहुंचकर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर कार्यक्रम की खूब सराहना की।
श्री हनुमान चालीसा पाठ के अनुष्ठान को कवर करने के लिए पूरनपुर यूट्यूबर मुकुल गुप्ता ब्लॉग्स चैनल उपस्थित रहे। अंत में संचालक ने कहा इस भव्य श्री हनुमान चालीसा पाठ के अनुष्ठान की रूपरेखा यूट्यूबर मुकुल गुप्ता ब्लॉग्स चैनल पर अपलोड की जाएगी।