पूरनपुर । पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपहा में हाईस्कूल में 71 में से 62 बच्चे अच्छी पोजिशन से उत्तीर्ण हो गए। उत्तीर्ण प्रतिशन 87 फीसदी से अधिक रहा। श्रद्धा देवी पुत्री असनील कुमार ने 81.3 फीसदी अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बागर निवासी शिव सिंह की पुत्री अनन्या सिंह 80.3 अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रही। पिंकू पुत्र प्रेमपाल निवासी पिपरा मुंजप्ता ने 77 फीसदी अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहा। अन्य बच्चों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रबंध समिति के सतीश मिश्र, रामनाथ मिश्र, विपिन मिश्र, दीपक मिश्रा, प्रधानाचार्य महेश चंद्र मिश्रा व शिक्षकों ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य ने कहा कि जो बच्चे कुछ नंबरों ने अनुत्तीर्ण हो गए हैं वे निराश न हों, उन्हें और अधिक मेहनत करने की जरूरत है।
पीलीभीत : पंडित जियालाल स्कूल में हाईस्कूल में श्रद्धा ने किया टॉप
