पीलीभीत: मासूमों के साथ दरिंदगी करने वाला दुकानदार भेजा गया जेल

पूरनपुर/ पीलीभीत दुकान पर सामान खरीदने गईं पांच वर्ष की मासूमों के साथ दरिंदगी की गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।जिले में मासूमों के साथ दरिंदगी की घटनाएं लगातार हो रही है। न्यूरिया में हुई घटना के बाद हजारा क्षेत्र में दो मासूमों के साथ घटना सामने आई है। हजारा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक ग्रामीण की पांच वर्षीय पुत्री पड़ोस की एक अन्य पांच वर्षीय बच्ची के साथ में 30 अप्रैल को गैर समुदाय के जलालुद्दीन की दुकान पर सामान खरीदने गई थी। आरोपी ने दोनों मासूमों के साथ असली हरकतें कर दरिंदगी की। दोनों मासूमों ने घर पहुंचकर परिजनों को बताया। जिससे उनके होश उड़ गए। मामले की शिकायत दुकानदार से की गई तो वह आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। और कहां की पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों मासूमों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दवोच लिया। इसके बाद उसको जेल भेज दिया गया। सीओ प्रगति चौहान ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment