पीलीभीत: तराई क्षेत्र के गांव नलडेंगा में शारदा का कहर जारी

पीलीभीत : कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव ढकिया तालुके महाराजपुर नलडेंगा में शारदा नदी अपना कहर बरसा रही है तेजी के साथ हो रहे कटान के चलते भयभीत ग्रामीणों ने गांव से पलायन करना शुरू कर दिया है। विगत वर्षो की तरह इस बार भी शारदा ने विकराल रूप धारण कर लिया है और क्षेत्र के लोगों के घर व जमीन को अपना ग्रास बना रही है गौरतलब है कि पहाड़ी नदी शारदा तराई क्षेत्र में हर बार बरसात के मौसम में जमकर तबाही मचाती है। शारदा का रूप विकराल होने के कारण पूर्व में कई गांव कटकर शारदा नदी में समा चुके हैं इस बार भी शारदा नदी के कहर से ढकिया तालुके महाराजपुर नलडेंगा के किसान सपन विश्वास, कमल मजूमदार, मनोरंजन साना ,जयदेव सरकार ,प्रेमचंद सरकार आदि कई किसानों की जमीन का कटान जारी है इसी तरह अगर कटान जारी रहा तो बहुत जल्द इन ग्रामीणों के घर व मकान पर भी शारदा नदी के कहर का संकट मंडराने लगेगा ।