पीलीभीत।
गंगा स्नान दशहरा पर्व एवं जेठ माह के आखिरी मंगलवार को अलग-अलग जगह पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। एवं कई जगहों पर प्याऊ लगाकर वहां से निकलने वाले राहगीरों को शरबत पिलाया गया। इसी उपलक्ष्य में हिन्दू वाहिनी संगठन ने हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसके पश्चात पेट्रोल पंप पर आग लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया। गजरौला क्षेत्र के कटना पुल पर स्थित हनुमान मंदिर पर मंगलवार को हिंदू वाहिनी संगठन के जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में मंदिर पर पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इसके पश्चात पेट्रोल पंप पर प्याऊ लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया गया। हाईवे से निकलने वाले सभी राहगीरों ने भीषण गर्मी में शरबत पीकर ठंडक महसूस की। इस मौके पर हिंदू वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ,एवं नवीन ,अमित ,राकेश, अभिषेक ,विनायक, राजुल, अनुज ,मनोज, रितिका ,प्रशांत ,ओम सहित तमाम संख्या में लोग मौजूद रहे।