पीलीभीत/गजरौला थाना क्षेत्र ग्राम पिपरिया भजा मजरा चुड़ैल बंजरिया चुडैला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ।जिसमें 51 कन्याओं ने सर पर कलश रखकर 3 किलोमीटर दूर नगन पैर चलकर कलशों में जल भरा कथावाचक खुशबू शास्त्री ने विधि विधान के साथ देवी पूजन किया।तत्पश्चात मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें सभी कन्याओं में पीतांबर धारण किया। जिसमें सर पर कलश धारण कर प्रभु का गुणगान किया।आप को बताते चलें कि यह कलश यात्रा मेन रोड से होकर वापस मंदिर पर संपन्न हुई
कथा वाचक खुशबू शास्त्री ने कहा है की श्रीमद् भागवत कथा के अनुसरण से भक्तों का कल्याण होता है और श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है।इस मौके पर, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा,सुखलाल कश्यप, मेघनाथ वर्मा, छत्रपाल, ओमकार राठौर, संतोष कुमार, भगवानदास, रामेश्वर दयाल राठौर, रामदयाल जय गुरुदेव, सचिन वर्मा, करन वर्मा, अनिल वर्मा, वीरेंद्र राठौर, वीरपाल वर्मा आदि श्रद्धालु महिलाएं व कन्याएं भारी संख्या में मौजूद रहीं।
पीलीभीत:सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ आयोजन
