पीलीभीत:परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग एवं अनाधिकृत बसों के संचालन के विरुद्ध अभियान चलाकर वाहनों के विरूद्ध की गई सीज एवं चालान की कार्यवाही।

पीलीभीत: शुक्रवार को तड़के प्रातः एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर चेकिंग कार्यवाही की गई स कार्यवाही के दौरान वाहनों की सघन चेकिंग की गई, जिसमें तीन माल वाहन ओवरलोड संचालित पाए गए जिनको थाना गजरौला एवं गढ़वाखेड़ा पुलिस चैकी में सीज किया गया एवं उनसे क्रमशः रू.78000, रू. 88000 एवं रू. 65000 प्रशमन शुल्क वसूला गया। इसी प्रकार मार्ग से गुजर रही बसों के समस्त प्रपत्र चेक किए गए, जिसमें एक बस परमिट शर्तों का उल्लंघन करती पाई गई यह बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। परमिट शर्तो का उल्लंघन करने में बस के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। चेकिंग कार्यवाही के दौरान विभिन्न ट्रैक्टर ट्रालियाँ जो कृषि कार्य हेतु पंजीकृत है किंतु उनका प्रयोग व्यवसायिक कार्य ईंट ढुलाई करते पाए गए ऐसे ट्रैक्टर ट्रालियों को गढ़वा खेड़ा पुलिस चैकी में सीज किया गया। इसी प्रकार ट्रैक्टर ट्रालियों में सवारियां भरकर मेला इत्यादि धार्मिक स्थलों में जा रहे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों का चालान किया गया एवं ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठी सवारियों को उतार कर उनको इन वाहनों से पूर्व में हो चुकी दुर्घटनाओं में हुई जानमाल की क्षति के प्रति जागरूक किया गया एवं ट्रैक्टर ट्राली या एवं लोडर इत्यादि वाहनों से यात्रा ना करने के संबंध में जागरूक किया गया।