वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च/फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना शहर क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च/फुट पेट्रोलिंग की गयी। संवेदनशीलता को देखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों, चौराहों, मिश्रित आबादी वाले एवं संवेदनशील क्षेत्रों में QRT/ PAC बल की ड्यूटी लगाए जाने एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। समस्त क्षेत्राधिकारीगण को जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रों एवं भारत-नेपाल बार्डर पर सशस्त्र सीमा बल एवं स्थानिय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च/फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए है। नागरिकों से अपील की गई कि वे शांति बनाए रखें तथा किसी भी अप्रिय स्थिति या घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय पुलिस को दें ताकि समय पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।_
पीलीभीत : शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च/फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
