पूरनपुर-:- गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।शाहिद खान, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन तथा भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषयवस्तु कौशल विकास हेतु युवा को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।आज के शिविर का थीम “जल संरक्षण” था । कार्यक्रम अधिकारी श्री शाहिद खां के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयों ने ग्राम नरायनपुर का भ्रमण किया ।उन्होंने ग्राम वासियों को जल का महत्व बताया कि जल भू स्प्रदा है। जल ही जीवन है । हमें जल के दोहन को रोकना चाहिए। साथ ही उन्होंने अशुद्ध जल को किस प्रकार से शुद्ध किया जा सकता है इसकी भी विस्तृत जानकारी ग्राम वासियों को उपलब्ध कराई। शाहिद खान ने कहा कि जल संरक्षण केवल हमारा नैतिकता दायित्व ही नहीं है बल्कि यह राष्ट्र के प्रति हमारी आस्था, समर्पण, त्याग और देश प्रेम की भावना को वयक्त करता है। इस अवसर पर स्वयंसेवीयों ने अपने हाथों में “जल संरक्षण” से संबंधित स्लोगन लिखी हुई तख्तियां ले रखी थी। रैली में डॉक्टर पिन्दर सिंह ,कुमारी शौभना मिश्र। महेंद्र पाल वर्मा सहित 100 शिविरार्थियों ने प्रतिभाग किया। शिविर के द्वितीय सत्र में शिविरार्थियों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की।