पीलीभीत : एसडीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंड,मची खलबली

पूरनपुर; किसान सम्मान निधि सत्यापन के दौरान लापरवाही करना एक लेखपाल को महंगा पड़ गया।जांच पड़ताल में मामला सही पाए जाने पर एसडीएम ने उसको निलंबित कर दिया।लेखपाल ने बिना बताए तहसील मुख्यालय छोड़कर अफसरों के निर्देशों का पालन भी नहीं किया।निलंबन अवधि तक लेखपाल कानूनगो रजिस्ट्रार कार्यालय से अटेच किया है।
पूरनपुर में तैनात लेखपाल सुखलाल वर्मा ने किसान सम्मान निधि सत्यापन कार्य में घोर लापरवाही वरती। इसके अलावा अफसरों को बिना बताए ही मुख्यालय छोड़कर अपने घर बीसलपुर चले गए।अफसरों के जारी निर्देशों का भी पालन लेखपाल द्वारा नहीं किया गया। एसडीएम ने मामले की जांच पड़ताल कराई तो लेखपाल की पोल खुली।जांच पडताल में मामला सही पाया गया।इस पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने लेखपाल सुखलाल वर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।कार्यवाही से खलबली मची हुई है।इससे पहले भी कई लापरवाह लेखपालों के खिलाफ कार्यवाही की चुकी है।लेखपाल को कानून के कार्यालय में अटेच किया गया है।एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया लेखपाल ने किसान सम्मान निधि के सत्यापन कार्य में लापरवाही की।अफसरों को बिना बताए अपने घर चला गया।निर्देशों का पालन नहीं किया गया।लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।एसडीएम की गई इस कार्रवाई को लेकर अन्य लेखपालों ने खलबली मची हुई है।अगर मामले की अन्य जगहों पर भी सही से जांच की जाए तो कई लेखपाल पर गाज गिर सकती है।