पीलीभीत:एसडीएम ने गांव पहुंच कर पौधों का किया सत्यापन

पूरनपुर। नगर के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच नबम्बर को हुई संगोष्ठी में उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने कालेज पहुंच कर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण को लेकर प्रेरित किया था। छात्र छात्राओं को स्वयं उपस्थित होकर पौधों का सत्यापन करने के लिए कहा था। छात्र – छात्राओं ने बड़ी संख्या में पौधारोपण किया।मंगलवार को उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलाई में गांव संध्या देवी,चमन देवी वर्मा के यहां जाकर सत्यापन किया।उप जिलाधिकारी ने छात्र – छात्राओं को पर्यावरण हेतु प्रेरित कर पुरस्कृत कर उनकी हौसला अफजाई की,सत्यापन में उपजिलाधिकारी के साथ गन्ना कृषक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा,अनूप कुमार शुक्ला,शाहिद खान,महेंद्र पाल वर्मा सहित कई उपस्थित रहे।