पीलीभीत : अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों को एसडीएम ने उपलब्ध कराई सहायता सामग्री।

कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम मटैया लालपुर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने पीड़ित परिवार को अपने निजी स्तर से सहायता सामग्री उपलब्ध कराई। इसके अलावा एक अन्य गांव के चार लोगों को आग से नुकसान पर सहायता दी। विगत मार्च महीने में तराई क्षेत्र के मटैया लालपुर गांव के नेत्रहीन रमेश के घर में आधी रात को बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से 80 हजार नकद,चार मोबाइल,अनाज, कपड़े, बिस्तर, सहित गृहस्थी का पूरा सामान राख हो गया। लेखपाल की रिपोर्ट मिलने पर एसडीएम कलीनगर ने रमेश के पुत्र को अपने निजी सहयोग से महिलाओं पुरुषों के कपड़े, गेहूं, चावल,तेल,दाल, चीनी ,नमक, गद्दे, तीन कंवल आदि सहायता सामग्री उपलब्ध कराई। इसके अलावा धुरिया पलिया गांव के भी चार परिवार के लोगों को सहायता दी।