पीलीभीत : GGIC पीलीभीत अंगूरी देवी बालिका इंटर कॉलेज पीलीभीत में साइंस इन एक्शन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित एजुकेशन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के उपलक्ष में होने जा रही ज्ञान परीक्षा के आवेदन के लिए जागरूक किया। साइंस इन एक्शन वेलफेयर फाउंडेशन की टीम द्वारा चलाया गए अभियान में पीलीभीत के सभी स्कूल कॉलेजों में जा कर बच्चों को जागरूक किया Education Skill Development Program जिसमे भाग लेने वाले छात्रों की संख्या आज बढ़कर 30,000 हो गई ये साइंस इन एक्शन वेलफेयर फाउंडेशन की टीम की बड़ी कामयाबी है साइंस इन एक्शन वेलफेयर फाउंडेशन के डायरेक्टर राजवीर मौर्या ने बताया कि एजुकेशन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को भारत के हर कोने तक हर बच्चे तक ले जाना है जिससे उसे (ज्ञान कौशल विकास) सभी का महत्व पता हो। साइंस इन एक्शन वेलफेयर फाउंडेशन अपना नया रिसर्च सेन्टर/ऑफिस खोलने जा रही है जहां पर,9,10,11,12, IIT, NEET, JEE, एवं MOTIVATIONAL CLASS भी आपको मिलेंगी जिसमें एजुकेशन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की भी क्लास ले सकते हैं।पता मोहल्ला सुनगढ़ी, नियर लोधी धर्मशाला, पीलीभीत।