बरखेडा/पीलीभीत शनिवार को एस.जे.के.ज्ञान स्थली-सुहास, बरखेड़ा पीलीभीत में सत्र 2024–25 के परीक्षा परिणाम घोषित कर कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को विद्यालय डायरेक्टर राजेश पटेल ने शील्ड और मैडल देकर सम्मानित किया। सम्मान पाकर बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय में बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में बच्चे के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यालय डायरेक्टर राजेश पटेल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में एस.जे.के.ज्ञान स्थली-सुहास पीलीभीत ने हमेशा नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां पर प्रशिक्षित और अनुभवी स्टाफ की वजह से शिक्षा के क्षेत्र हमेशा नयी पहचान स्थापित किया है। आगे डायरेक्टर -राजेश पटेल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में शहरी शिक्षा के लिए विद्यालय अपनी एक स्वच्छ छवि के लिए जाना जाता है। विद्यालय प्रबंधन शहरों से योग्य और अनुभवी स्टाफ को लाकर ग्रामीण अंचल के बच्चों को कम शुल्क में बेहतर शिक्षा के लिए हमेशा प्रयासरत हैं। विद्यालय निर्धन बेसहारा बच्चों को मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं। क्षेत्र में कोई भी बच्चा शिक्षा के लिए वंचित न रहे। इस के लिए हमेशा विद्यालय प्रबंधन प्रयासरत हैं। बच्चों को आने जाने की सुविधा के लिए बाहन सुविधा उपलब्ध है। कक्षा एक में पूर्वी शर्मा प्रथम, अनिकेत भारती द्वितीय, कौशल कुमार तृतीय, कक्षा दो में आरोही प्रथम, अरविंद कुमार द्वितीय,संचिता तृतीय, कक्षा तीन में अंशिका वर्मा प्रथम,मनीषा देवी द्वितीय अंशिका राठौर तृतीय कक्षा चार में सरस्वती प्रथम,राजकन्या द्वितीय,आशीष तृतीय,कक्षा पांच में पद्मावती प्रथम,स्वाती शुक्ला द्वितीया, संध्या देवी तृतीय,कक्षा छ में समीक्षा प्रथम, सिमरन द्वितीय, मीनाक्षी तृतीय कक्षा सात में ज्योति वर्मा प्रथम, मनोरमा द्वितीय, अनुराग कुमार तृतीय, कक्षा आठ में अंकित कुमार प्रथम, अर्जुन कुमार द्वितीय, विकास कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय स्टाफ में राजेश गंगवार, राजेश मिश्रा, गुरुदयाल वर्मा, लालबहादुर,सुधा वर्मा,किरन राही,हुडा,नेहा, लक्ष्मी देवी,सविता गंगवार,रजनी पटेल आदि शिक्षक, शिक्षिका और दर्जनों अभिभावक बंधुओं की गरिमामही उपस्थिति दर्ज रही।
पीलीभीत:प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को विद्यालय डायरेक्टर राजेश पटेल ने शील्ड और मैडल देकर सम्मानित किया।
