पीलीभीत में आज से स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ गांधी प्रेक्षागृह से मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारम्भ किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया। आयोजित कार्यक्रम मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण द्वारा उनके उद्वबोधन को उपस्थित छात्र/छात्राओं, जनप्रतिनिधियों एवं अध्यापकों द्वारा देखा एवं सुना गया। इसके साथ ही साथ जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में भी टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण बच्चों को दिखाया एवं सुनाया गया। कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधिगण, जिला बेसिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षा के छात्र/छात्रा एवं शिक्षक उपस्थित रहे है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लगभग दो वर्ष बाद कोरोना जैसी महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के पश्चात हम लोग पुनः स्कूल चलो अभियान के इस कार्यक्रम के साथ जुड़ रहे हैं। मैं इस अवसर पर प्रदेश की भावी पीढ़ी, नौनिहाल बच्चों का हृदय से स्वागत व अभिनन्दन करता हूं। विगत 02 वर्ष हम सभी ने सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना का सामना करते हुए व्यतीत किया। कोरोना महामारी से जीवन का प्रत्येक क्षेत्र प्रभावित हुआ, लेकिन स्कूली शिक्षा सबसे अधिक प्रभावित हुई। उन्होंने कहा कि शिक्षा एकमात्र साधन है जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन का कारक बन सकती है। शिक्षा ही वास्तव में प्रत्येक नागरिक को एक सही दिशा दे सकती है व उनके सर्वांगीण विकास की आधारशिला रख सकती है। हमने हर बच्चे को बैग, किताबें, दो यूनिफॉर्म, जूते-मोजे व स्वेटर उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि यह न केवल हमारा नैतिक दायित्व है, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। अपने देश को दुनिया की एक ताकत बनाने के लिए हमें प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना होगा और इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी बच्चों को स्कूल भेजें। मैं प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों, समाज-सेवकों व पुरातन छात्रों से अपील करता हूं कि जो विद्यालय पिछली बार छूट गए थे उनमें से एक-एक विद्यालय गोद लें और ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं से आच्छादित करने में योगदान दें।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बेसिक शिक्षा में एनसीआरटी का पाठक्रम लागू करने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधिगण एक एक विद्यालयों को गोद लेकर आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कार्य करायें। उन्होंने कहा कि पहले विद्यालयों में बच्चों के लिए कोई सुविधा नही थी। अब अधिक से अधिक विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध करा दी गई। सभी जनप्रतिनिधिगण, अध्यापकगण स्कूल स्कूल चलो अभियान के अधिक से अधिक बच्चों को जोडे़ और प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
मा0 विधायक बरखेडा श्री जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानन्द जी ने कहा कि अपने अपने बच्चों को स्कूल चलो अभियान से जोड़ें तथा इस अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराएं। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के न तो गांव विकसित होगा और ना ही शहर और न देश का। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता को भी जोड़ा जाए। उन्होंने इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कहा कि सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकगण आज से ही इस अभियान को सफल बनाने में जुट जाएं और अपनी अपनी ग्राम सभा से संबंधित शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके साथ ही साथ मा0 विधायक जी ने जनपद स्तर पर विगत परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले परिषदीय विद्यालय चाटडांग के छात्र संजना पाल प्रथम, वरहा की छात्रा शीतल द्वितीय एवं राजीव वर्मा सरौरी तृतीय पर रहे, उनको प्रशास्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहे।