पीलीभीत :जल जीवन परियोजना में घपलेवाजी,शिकायत

पीलीभीत पूरनपुर।जल जीवन परियोजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कुशल कारीगरों की सूची मांगी जा रही है। आरोप है कि जो आईटीआई पास हैं उनको वरीयता क्रम में न रखकर विना आईटीआई पास लोगो का नाम लिस्ट में जारी कर दिया गया।जो गलत है। ग्राम पंचायत दुधिया खुर्द,चांदूपुर, ढका ज.पूरनपुर,वीरखेड़ा आदि ग्राम पंचायतों में मामला आया है।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि सरकारी योजना में धोखाधड़ी कर गपलेबाजी की जा रही है।आईटीआई पास लोगों की जमा आवेदन पत्रों की पूरी डाटा फिडिंग नहीं की जा रही है।मनमानी कर जो आईटीआई पास नहीं है। उनका डाटा फीड किया जा रहा है। कई आईटीआई पास युवा बेरोजगार होकर घूम रहे हैं।इन ग्राम पंचायतों के रहने वाले अनुराग सक्सेना,महेश कुमार,विकास भारती,अशोक पाल, राजपाल,नादिर अली खां ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जल जीवन परियोजना में हो रही धांधली बाजी पर रोक लगाकर आईटीआई पास बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाए जाने,सुविधा शुल्क लेकर डाटा फीड करने वाले ऑपरेटरों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जांच कराकर आईटीआई पास बेरोजगारों को ही रोजगार देने की मांग उठाई है।यही मामला ग्राम पंचायत कढेया में सामने आया है।