पूरनपुर।शुक्रवार को घुंघचाई ग्राम पंचायत में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन कन्या जूनियर स्कूल में किया गया।बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू ने की।उन्होने बेटियों को आगे बढ़ने के बारे में जानकारी देकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के बारे में विस्तार से बालिकाओं को जानकारी दी।उन्होने कहा कि बेटियां इस देश का भविष्य है जो आगे चलकर नाम रोशन करेंगी।महिला चिकित्सक डॉक्टर दृढ़ता शुक्ला ने संबोधन में बताया कि लड़कियों के साथ आए दिन हादसे हो रहे हैं।सभी निरंतर पढ़ाई कर आगे आकर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान नीरज त्रिवेदी,स्कूल के प्रधानाचार्य रवि कांत शुक्ला,अचलेन्द्र मिश्रा,सुनील मिश्रा,ओमप्रकाश त्रिवेदी,ललित सहित कई लोग मौजूद रहे।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा