पीलीभीत : सत्यदीप गुप्ता को भारत की सबसे ऊंची चोटी कंचन जंगा 8586 उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।

पीलीभीत लक्ष्य डिग्री कॉलेज पूरनपुर में सत्यदीप गुप्ता को भारत की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा 8586 मीटर तय करने पर उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया गया । स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से शैलेंद्र गुप्ता सभासद एवं राकेश गुप्ता उप जिलाधिकारी ने पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष रवि गुप्ता ने और एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता जी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया । वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष हर्ष गुप्ता ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता , रोटेरियन बृजेश गुप्ता, रोटेरियन शैलेंद्र गुप्ता, रोटेरियन विनय गुप्ता, रोटेरियन संजीव गुप्ता ने भी स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक खंडेलवाल, नवीन अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राधा कृष्ण गुप्ता, पंडित अनिल शास्त्री,कन्हैया खंडेलवाल, अनुज गुप्ता, नितिन गुप्ता, सत्यपाल सिंह चौहान आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।