पीलीभीत:सत्यदीप गुप्ता ने पूरी की सबसे ऊंची चोटी की चढाई

पूरनपुर/पीलीभीत।
पर्वतरोही सत्यदीप गुप्ता ने विश्व की पाँचवी सबसे ऊँची चोटी माउन्ट मकालू (8463) की चढ़ाई पूरी कर एक रिकार्ड और अपने नाम कर लिया।ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भारत की सबसे ऊँची चोटी कंचनजंघा की भी सत्यदीप गुप्ता ने चढ़ाई पूरी करने वाले यूपी के दूसरे पर्वतरोही बने थे।
बीस अप्रेल को नगर के सरबनपुरी कालौनी निवासी पर्वतरोही सत्यदीप गुप्ता पुत्र राधा कृष्ण गुप्ता को परिवार जनों,शुभचिंतकगणों ने सत्यदीप गुप्ता को विदा किया था। सत्यदीप गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 मई को भारतीय समय अनुसार सुवह 7.40 बजे पर विश्व की पाँचवी सबसे ऊँची चोटी माउन्ट मकालू की चढ़ाई पूरी कर ली। माउन्ट मकालू की चढ़ाई पूरी करने वाले सत्यदीप दूसरे व्यक्ति बने।इससे पूर्व उत्तर प्रदेश का मात्र एक पर्वतरोही ही माउन्ट मकालू की चढ़ाई ही पूरी कर सका है।सत्यदीप की इस कामयाबी पर पूरनपुर में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।उसके घर पर बधाई देने के लिए शुभचिंतक पहुंच रहे हैं।इस अवसर पर राधा कृष्ण गुप्ता, मीना गुप्ता,सच्चिदानंद वर्मा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्चना वर्मा,मनु खंडेलवाल,मित्तू सचदेवा,रितेश गुप्ता, मोहन प्रधान,नितिन गुप्ता,सुधांशु गुप्ता,गौरव,मनोज मिश्रा, यशवर्धन वर्मा,अंशिका वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।